बिहार में नगर निकाय चुनाव : 17 नगर निगमों सहित 68 निकायों में मतदान जारी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरपुर : बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 17 नगर निगमों सहित 68 निकायों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मुजफ्फरपुर निगम चुनाव में 2 लाख 85 हजार मतदाता वोट डालेंगे। सकरा के मुरौल व कुढ़नी की माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व पार्षद पदों के लिए मतदाता वोटिंग करेंगे।
पहली बार शहर की जनता को मेयर और डिप्टी मेयर को भी सीधा चुनने का मौका मिला है। वोटर पार्षद के साथ-साथ इन दोनों पदों के लिए भी सीधा मतदान कर सकेंगे। यूं तो सभी पदों के लिए घमासान है लेकिन सबकी नजरें मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव पर टिकी हैं। शहर जाम, जलजमाव, टूटीं सड़कें, प्रदूषण और गंदगी जूझ रहा है।
ऐसे में हर मतदाता का एक-एक वोट तय करेगा कि नगर निगम की अगली सरकार कैसी होगी। वहीं मतदाता को खासकर महिला मतदाता को आकर्षित करने के लिए मुजफ्फरपुर शहर में दो जगह प्रभात तारा स्कूल और जिला स्कूल को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है। मॉडल मतदान केंद्र को पिंक कलर से डेकोरेट किया गया है।
(जी.एन.एस)