दर्जी कन्हैयालाल की हत्या : गहलोत सरकार ने उदयपुर के एसपी और आईजी को सस्पेंड कर दिया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या करने के बाद एक्शन में आई गहलोत सरकार ने उदयपुर के एसपी और आईजी को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि राजस्थान सरकार ने उदयपुर के SP मनोज कुमार और IG हिंगलाज दान को पद से हटाया है। इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने दस जिलों के एसपी भी बदले हैं। अब विकास शर्मा उदयपुर के नए एसपी होंगे, इससे पहले राजस्थान सरकार ने लापरवाही के आरोप में उदयपुर के ASI को सस्पेंड कर दिया था। ASI भंवर लाल ने ही कन्हैयालाल की शिकायत पर समझौता कराया था।
उधर, कन्हैयालाल की हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को अजमेर जेल शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि इस सारे मामले में कन्हैया लाल की हत्या के का आरोप पुलिस की लापरवाही पर लग रहा है क्योंकि धमकी मिलने पर कन्हैया लाल ने पत्र लिखकर पुलिस को शिकायत दी थी और सुरक्षा की मांग भी की थी, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा देने के बजाय दोनों पक्षों में समझौता करा दिया जिसके चलते आज इतनी बड़ी घटना हो गई।
कन्हैया लाल के बेटों ने भी आरोप लगाया था कि पुलिस ने अगर समय रहते सख्त कार्रवाई की होती, तो उनके पिता जिंदा होते। गौरलतब है कि कन्हैयालाल साहू (40) की धानमंडी क्षेत्र में टेलरिंग (कपड़े सिलाई) की दुकान है, वहां दो व्यक्ति हथियार के साथ आए थे और धारदार हथियार से टेलर कन्हैयालाल साहू की हत्या कर दी। आरोप है कि कि उन्होंने कुछ समय पहले भाजपा की नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट की थी, जिसे लेकर उन्हें धमकी मिली थी।
(जी.एन.एस)