नासा का स्पेसएक्स क्रू-5 अंतरिक्ष यात्री यान सुरक्षित नीचे उतर आया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लॉस एंजेलिस : नासा (NASA) का स्पेसएक्स क्रू-5 अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में अमेरिकी फ्लोरिडा प्रांत (US state of Florida) के तट से सुरक्षित नीचे उतर आया हैं। फ्लोरिडा के टाम्पा के तट से मैक्सिको की खाड़ी में पैराशूट-सहायक स्पलैशडाउन (splashdown) के जरिए नीचे उतर गया। इसमें नासा के दो अंतरिक्ष यात्री निकोल मान और जोश कसाडा, जापान एयरस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री कोइची वकाटा और रोकोस्मोस के कॉस्मोनॉट अन्ना किकिना शामिल है। मिशन को पिछले वर्ष पांच अक्टूबर को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था।
(जी.एन.एस)