राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन : जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख जी.ए. मीर गिरफ्तार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : भाजपा नीत केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए धरना देने और मार्च निकालने की कोशिश कर रहे जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख जी.ए. मीर समेत पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को यहां हिरासत में ले लिया गया। यह विरोध नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के खिलाफ पार्टी के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के तहत किया गया।
मीर के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता शहर के बीचोबीच शहीदी चौक पर पार्टी मुख्यालय के बाहर जमा हो गए और धरना दिया तथा फिर मार्च शुरू करने लगे लेकिन पुलिस ने मुख्य रेज़ीडेंसी रोड पर बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया।उन्होंने कहा कि जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस घेरा तोडऩे की कोशिश की, तो पुलिस हरकत में आई और प्रदर्शनकारियों को दो बसों में पुलिस लाइन गांधी नगर ले गई।
(जी.एन.एस)