इलाज के बाद वापस पटियाला जेल पहुंचे नवजोत सिद्धू

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़/पटियाला : रोडरेज मामले में पटियाला जेल में बंद नवजोत सिद्धू को लिवर सिरोसिस की दिक्कत की वजह से सोमवार को पी.जी.आई. लाया गया था। जहां 3 दिन इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। पी.जी.आई. में उनका चैकअप किया गया। हैपोटोलॉजी डिपार्टमैंट के एच.ओ.डी. प्रोफैसर वीरेंद्र सिंह की देख-रेख में उन्हें रखा गया था। मंगलवार को उनकी एंडोस्कोपी व अन्य टैस्ट भी किए गए थे। उधर केंद्रीय जेल पटियाला के सुपरिंटैंडैंट मनजीत सिंह टिवाना ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू शाम 7 बजे के करीब केंद्रीय जेल पटियाला वापस पहुंचे हैं।
(जी.एन.एस)