New Vande Bharat Train In MP: टीकमगढ़ को मिली वंदे भारत ट्रेन की सौगात
खजुराहो से टीकमगढ़ पहुंची वंदे भारत ट्रेन को केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
टीकमगढ़,New Vande Bharat Train In MP: मध्य प्रदेश में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो गई है. यह वंदे भारत ट्रेन खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन तक संचालित होगी। खजुराहो से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज टीकमगढ़ में भी है। खजुराहो से टीकमगढ़ पहुंची वंदे भारत ट्रेन को केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाई. डॉ. वीरेंद्र कुमार ने ट्रेन के शुभारंभ को बुंदेलखण्ड के लिए बड़ी सौगात बताया है। वंदे भारत ट्रेन बंद होने के बाद बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पहुंचे.लोगों ने जमकर खुशियां मनाई।
नई वंदे भारत दिल्ली और खजुराहो को जोड़ेगी
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो गई है. खजुराहो सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के प्रयासों से यह वंदे भारत बुन्देलखण्ड के लिए एक बड़ी सौगात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर खजुराहो वंदे भारत समेत देशभर में 10 नई वंदे भारत को रवाना किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा खजुराहो रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे. हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस का केसरिया रंग आकर्षण का केंद्र है। बुंदेलखंड के पर्यटन हब खजुराहाे और देश की राजधानी दिल्ली को जोड़ने केसरिया रंग की वंदेभारत एक्सप्रेस वरदान साबित होगी।
इन स्टेशनों में होगा वंदे भारत का स्टॉपेज
खजुराहो-निजामुद्दीन वंदेभारत में आठ कोच होंगे। वंदे भारत में 7 कोच एसी चेयरकार और 1 एग्जिक्यूटिव क्लास है। ट्रेन में कुल 602 सीटें है जिसमें सात एसी चेयरकार कोच में 546 सीट और एग्जिक्यूटिव क्लास के एक कोच में 56 सीट है। खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर में इसका स्टॉपेज होगा। इस ट्रेन को बुंदेलखंड के लिए बड़ी सुविधा माना जा रहा है। ऐसा पहली बार होगा जब बुंदेलखंड बेल्ट में किसी हाई स्पीड ट्रेन को लाया गया है। इससे सीधे तौर पर खजुराहो आने वाले यात्रियों और विदेशी टूरिस्ट को फायदा होगा। खजुराहो हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत में खजराहों सांसद वीडी शर्मा ने IBC 24 से खासबातचित में कहा कि बुंदेलखंड को सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार धन्यवाद। यह वंदे भारत बुंदेलखंड को मेरे संसदीय क्षेत्र खजुराहो को टूरिज्म को चार चांद लगाएगी इस क्षेत्र के विकास को गति देगी। खजुराहो लोकसभा की जनता की तरफ से नरेंद्र मोदी का आभार। वंदे भारत के केसरिया रंग पर वीडी शर्मा ने कहा कि पूरा देश केसरिया है और केसरिया धर्म अध्यात्म का प्रतीक है।
6.40 घंटे में पूरा करेगी सफर
यह वंदे भारत सुबह 6 बजे हजरत निजामउद्दीन स्टेशन से रवाना होकर सुबह 7:45 पर आगरा कैंट पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 9:15 पर ग्वालियर, 10:35 पर झांसी पहुंचेगी.। यहां से रवाना होकर सुबह 11:40 बजे ललितपुर और 12:26 पर टीकमगढ़ पहुंचेगी। दोपहर 1:20 बजे छतरपुर और 2:20 बजे खजुराहो पहुंचेगी। यह ट्रेन हर स्टेशन पर दो मिनट का हॉल्ट लेगी। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से चलकर सीधे ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर रुकते हुए खजुराहो पहुंचेगी। वंदे भारत करीब 667 किलोमीटर का सफर 6:40 घंटे में पूरा करेगी, जबकि दूसरी ट्रेन 13:40 घंटे में ये सफर तय करती है। इस ट्रेन का आगरा और मथुरा में स्टॉपेज नहीं दिया गया है।