न्यूजीलैंड मात्र 132 रनों पर ऑल आऊट, इंगलैंड ने 116 रनों पर गंवाए सात विकेट

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लॉर्ड्स : लॉर्ड्स के मैदान पर कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में उतरी न्यूजीलैंड की टीम इंगलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में मात्र 132 रनों पर ऑल आऊट हो गई। जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड की टीम ने 116 रनों पर सात विकेट गंवा लिए। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज साऊदी, बोल्ट और जेमीसन ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले न्यूजीलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही थी। उन्होंने पहले 4 विकेट 12 रन पर ही गंवा दिए थे। मध्यक्रम के कुछ बल्लेबाजों ने जोर तो लगाया लेकिन यह सब न्यूजीलैंड को पहली पारी में 132 रनों से आगे नहीं ले जा पाए।
न्यूजीलैंड को शुरूआत में ही इंगलैंड ने झटका दे दिया था। टीम में लौटे जेम्स एंडरसन ने अपनी तीसरे ओवर तक न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज टॉप लैंथम और विल यंग को पवेलियन की राह दिखा दी थी। इसके बाद डैब्यू कर रहे मैटी पॉट्स ने भी पहले ही ओवर में केन विलियमसन का विकेट निकालकर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दे दिया। न्यूजीलैंड की ओर से मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने रन तो जरूर बनाए लेकिन यह इतने नहीं थे जो टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाए।
टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में न्यूनतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी न्यूजीलैंड के ही नम है। न्यूजीलैंड की टीम 1955 में ऑकलैंड के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ खेलती हुई टेस्ट की तीसरी पारी में महज 26 रनों पर ऑल आऊट हो गई थी। न्यूजीलैंड का सिर्फ एक ही बल्लेबाज तब दहाई का आंकड़ाा पार कर पाया था। जबकि आठ बल्लेबाजी एक रन से आगे नहीं बढ़ पाए थे।
न्यूजीलैंड को सस्ते में सिमेटकर इंगलैंड ने अच्छी शुरूआत की थी। ओपनर एलेक्स लीस और जैक क्राऊले ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। एलेक्स ने 25 तो जैक ने 43 रन बनाए। इसके बाद ओली पोप 7, जो रूट 11, जॉनी बेयरस्टो 1, बेन स्टोक्स 1, मैटी पॉट्स शून्य पर पवेलियन लौट गए। इंगलैंड अभी भी 16 रन पीछे है।
(जी.एन.एस)