नवविवाहिता ने ससुराल में लगाई फांसी, यूपी से भिलाई पहुंचे परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।
छत्तीसगढ़ के भिलाई छावनी थाना अंतर्गत एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि उसने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है.
भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई छावनी थाना अंतर्गत एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर परिजन दो दिन बाद उत्तर प्रदेश से भिलाई पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि उसने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है. फिलहाल कैंट पुलिस मामले की जांच कर रही है |
मृतक का नाम कंचन बताया गया है
कंचन उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिला अंतर्गत जलालपुर की रहने वाली थी. डेढ़ साल पहले 16 फरवरी 2022 को उसकी शादी पावर हाउस निवासी अमित राव (35) से हुई थी। शादी में साढ़े पांच लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण व अन्य दहेज दिया गया था।
मायके से आने के बाद रहने लगी परेशान
ससुराल वालों के हवाले से पुलिस ने बताया कि जब कंचन विदा होकर ससुराल आई तो सभी ने उसे बेटी की तरह रखा. इसी बीच कंचन राखी का त्योहार मनाने के लिए अपने मायके यूपी चली गयी. 9 सितंबर 2022 को उनका जन्मदिन था। इसलिए वह 20-25 दिन अपने मायके में रहीं। जन्मदिन मनाने के बाद जब उनके ससुर उन्हें लेकर भिलाई पहुंचे। बताया गया कि इस बीच कंचन काफी परेशान रहने लगी। 28 अगस्त, 2023 को ससुराल वालों ने कंचन के मायके में बताया कि उस ने आत्महत्या कर ली है |
परिजनों ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन 28 अगस्त को उनकी कंचन से आधे घंटे से अधिक समय तक बात हुई थी. कंचन बहुत खुश थी. अचानक उसका फोन बंद हो गया. परिजनों ने सोचा कि फोन बंद हो गया होगा। कुछ घंटे बाद ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि कंचन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कैंट पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।