पूर्व मंत्री योगेंद्र पांडेय और पूर्व पार्षद असलम आजाद के निधन पर नीतीश व्यक्त की गहरी शोक-संवेदना
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री योगेंद्र पांडेय और विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रो. असलम आजाद के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की। नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. पांडेय एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। वे मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. पांडेय का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। सीएम नीतीश ने कहा कि स्व. असलम आजाद एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक, सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करें और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें।
(जी.एन.एस)