अपने वादे को ”लटकाने की रणनीति” अपना रहे हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाति आधारित जनगणना संबंधी राज्य-विशिष्ट सर्वेक्षण के अपने वादे को ”लटकाने की रणनीति” अपना रहे हैं। तेजस्वी यादव ने इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए नीतीश कुमार को 48 से 72 घंटे का ‘अल्टीमेटम’ दिया।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के साथ चर्चा का समय मांगेंगे और अगर नीतीश कुमार समय देने से इनकार करते हैं अथवा बातचीत के दौरान मामले में अपनी ”लाचारी” दिखाते हैं तो विपक्ष अपनी आगे की रणनीति पर फैसला लेगा। उन्होंने कहा, ”मैंने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है, जिनसे मैं अगले 48 से 72 घंटों में मिलना चाहता हूं।
अगर वह मुझसे मिलने से इनकार करते हैं या मामले में अपनी लाचारी दिखाते हैं, तो उसी के अनुसार विपक्ष आगे की कार्रवाई तय करेगा। वहीं राजद नेता ने कहा, ”मैं पहले ही कह चुका हूं कि जाति आधारित जनगणना की मांग पर जोर देने के लिए बिहार से दिल्ली तक की पदयात्रा के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।”
(जी.एन.एस)