कनाडा में राष्ट्रपति पुतिन समेत 1,000 रूसी नागरिकों को NO ENTRY

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कनाडा : कनाडा ने यूक्रेन में संघर्ष को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और करीब 1,000 रूसी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। कनाडा के नागरिक सुरक्षा मंत्री माकरे मेंडिसिनो ने कहा कि पुतिन शासन के क्रूर हमले के सामने, कनाडा यूक्रेन के साथ खड़ा है और हम रूस को उसके अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराएंगे। उन्होंने कहा कि इसलिए हमने अभी घोषणा की है कि हम लगभग 1,000 रूसियों – जिनमें पुतिन और उनके साथी शामिल हैं- को कनाडा में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा रहे हैं।
(जी.एन.एस)