अब “तबला दिवस” के रूप में मनेगा 25 दिसंबर का दिन.....
मध्यप्रदेश में मोहन मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हो चुका है,लोकसभा चुनाव को दृष्टि में रखते हुए जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के हिसाब से कुल 28 नेताओं ने मंत्रिपद की शपथ ली है
ग्वालियर : मध्यप्रदेश में मोहन मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हो चुका है। कई दौर की चर्चा के बाद मंत्री बनाए जाने वाले चेहरे तय कर लिए गए हैं। इस विस्तार में लोकसभा चुनाव को दृष्टि में रखते हुए जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के हिसाब से कुल 28 नेताओं ने मंत्रिपद की शपथ ली है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई। इसी बीच आज ग्वालियर में विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह का आयोजन किया गया।
गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बना
यह कार्यक्रम ग्वालियर किले पर आयोजित किया गया है, जिसमें ताल दरबार में तबला वादन में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बना। गिनीज बुक की टीम ने सीएम डा मोहन यादव को सर्टिफिकेट सौंपा, जिसके बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने 25 दिसंबर को “तबला दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा की। बता दें कि इस कार्यक्रम में 1500 तबला वादक सुर, लय और ताल की अद्भुत प्रस्तुति दी गई।
कोलकाता, मुंबई, बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के तबला वादक सामूहिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मौजूद रहे। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।