अब क्वालीफायर-दो में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी आरसीबी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कोलकाता : गेंदबाज जोश हेजलवुड (3/43) की शानदार गेंदबाजी और रजत पाटीदार (112 नाबाद) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से यहां ईडन गार्डन्स में बुधवार को खेले गए आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 14 रनों से हरा दिया। बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 207 रन बनाए थे। शानदार बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। 208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत क्विंटन डी कॉक और कप्तान केएल राहुल ने की। हालांकि, डी कॉक पारी के पहले ओवर में ही अपना विकेट गंवा बैठे। बल्लेबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर डुप्लेसिस को कैच थमा बैठे। उनके बाद मनन वोहरा क्रीज पर आए और केएल राहुल के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
वोहरा ने आते ही ताबड़तोड़ शुरुआत की, लेकिन वे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 11 गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए। वोहरा को तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने ओवर में शिकार बनाया। उनके बाद दीपक हुड्डा क्रीज पर आए। हालांकि, दूसरे छोर पर कप्तान केएल राहुल ने सिराज के छठे ओवर में दो छक्का और एक चौका जड़ा और स्कोर को आगे बढ़ाया। टीम ने पॉवरप्ले के दौरान दो विकेट खोकर 62 रन बनाए। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर लखनऊ ने दो विकेट खोकर 100 रन पूरे कर लिए थे। वहीं, 15वें ओवर में हेजलवुड के हाथ में गेंद थी, जहां राहुल और हुड्डा ने एक-एक छक्का जड़ा। वहीं, इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 16 रन बटोरे। दूसरे छोर राहुल ने 43 गेंदों पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
अगला ओवर हसरंगा ने फेंका, जहां हुड्डा स्ट्राइक पर थे और उन्होंने पहली और तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन चौथी गेंद पर वो गुगली पर क्लीन बोल्ड हो गए। हुड्डा इस दौरान 26 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हुए। जहां उन्होंने चार छक्के और एक चौका जड़ा। उनके बाद मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर आए और छक्के के साथ खाता खोला। बल्लेबाजों ने इस ओवर में 18 रन झटके। टीम को अब 30 गेंदों पर 65 रन की जरूरत थी। 18वें ओवर में गेंदबाज हर्षल पटेल ने शुरुआती दो गेंदे वाइड फेंकी, जिसमें छह रन आए। उसके बाद उन्होंने दो गेंदें डॉट फेंकते हुए तीसरी गेंद पर स्टोइनिस का विकेट झटका ओर एक बार फिर मैच का रुख बदल दिया। लेकिन केएल राहुल अभी भी क्रीज पर मौजूद थे। उनके बाद एविन लुइस क्रीज पर आए।
टीम को अब 12 गेंदों पर 32 रन की जरूरत थी और हेजलवुड के पास गेंद थी। गेंदबाज ने ओवर में तीन वाइड फेंकी और राहुल स्ट्राइक पर मौजूद थे। हालांकि, राहुल की शानदार पारी 58 गेंदों में 79 रन पर समाप्त हुई, जहां उन्होंने पांच छक्के और तीन चौके जड़े। राहुल का कैच शाहबाज अहमद ने लपका। उनके बाद क्रुणाल पांड्या क्रीज पर आए। पांड्या भी अगली गेंद पर चकमा खाते हुए आउट हो गए और बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। हेजलवुड के इस ओवर ने मैच का रुख पूरी तरह से आरसीबी की ओर मोड़ दिया है। लखनऊ को जीत के लिए 6 गेंदों पर 24 रन की जरूरत थी।
क्रीज पर दोनों बल्लेबाज नए थे। दुशमांथा चमीरा और इविन लुईस क्रीज पर थे और आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने गेंद थामी। पटेल ने इस ओवर में नौ रन दिए और आरसीबी को 14 रन से मैच जीता दिया। वहीं, लखनऊ ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 193 रन बनाए। फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ने के लिए अब आरसीबी क्वालीफायर-दो में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। यहां से जो टीम जीतेगी वो गुजरात टाइटंस से फाइनल के मुकाबले में भिड़ेगी।
(जी.एन.एस)