अब जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा के लिए हथियारबंद सिखों की तैनाती
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अमृतसर : पंजाब सरकार द्वारा गत दिवस श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह 424 लोगों की सुरक्षा वापिस ली गई थी। चाहे इसके बाद जत्थेदार की सुरक्षा को बहाल कर दिया गया था लेकिन उन्होंने पंजाब सरकार को सुरक्षा लेने से इन्कार कर दिया था। उन्हें पंजाब सरकार की सुरक्षा की ज़रूरत नहीं है, सिख कौम अपनी सुरक्षा खुद कर सकती है। अब जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा के लिए शिरोमणि कमेटी अमृतसर ने हथियारबंद सिखों को तैनात कर दिया है। शिरोमणि कमेटी ने अपने फेसबुक पेज पर इस बात की जानकारी दी है।
पंजाब पुलिस की सुरक्षा पूरी तरह वापिस देने के बाद शिरोमणि कमेटी ने जत्थेदार की सुरक्षा में 4 सिख युवकों को तैनात कर दिया है। बता दें कि जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा में पंजाब सरकार द्वारा कटौती की गई थी जिसके चलते 6 में 3 सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया था। इसके बाद जत्थेदार ने बाकी के सुरक्षाकर्मी भी सरकार को वापिस कर दिए थे और उनकी सुरक्षा लेने से भी इंकार कर दिया था। जत्थेदार के अलावा डेरा डेरा राधा स्वामी ब्यास, शमशेर सिंह दूलो, रंजीव शुक्ला, हरमिन्दर सिंह गिल, जगदेव सिंह कमालू, कुलजीत सिंह नागरा, मदन लाल जलालपुर, बलविन्दर सिंह लाडी, सिद्धू मूसेवाला, सुखदेव सिंह ढींडसा, राणा के.पी., गनीव कौर मजीठिया, संत नरिंजन दास बल्लां, बाबा हरजोत सिंह, कशमीरा सिंह आदि से पंजाब सरकार ने सुरक्षा वापिस ले ली थी।
(जी.एन.एस)