चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया.
विधानसभा आम चुनाव में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डाक मतपत्र का उपयोग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इसमें 16 बुजुर्ग मतदाता एवं दो दिव्यांग मतदाता शामिल हैं.
बेमेतरा. विधानसभा आम चुनाव में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डाक मतपत्र का उपयोग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इसमें 16 बुजुर्ग मतदाता एवं दो दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. पहले दिन 9 नवंबर को जिला स्तरीय सुविधा केंद्र एवं प्रशिक्षण सुविधा केंद्र पर 1034 कर्मियों ने डाक मतपत्र से मतदान किया. 10 नवंबर को 767 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 11 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. विधानसभा चुनाव ड्यूटी में 3395 अधिकारी कर्मचारी ने निर्धारित प्रारूप में डाक मत पत्र के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था, इनमें से 1801 मतदान अब तक मतदान किया है। शेष कल 11 नवंबर को मतदान करेंगे।
अधिकारियों, कर्मचारियों ने प्रशिक्षण केंद्रों में स्थापित सुविधाओं पर वोट डालना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दलों में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी, सेक्टर अधिकारी, मतदान दल, बीएलओ, वाहन चालक डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। इसके लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण केंद्र के साथ-साथ समाहरणालय के कमरा नंबर 6 में मतदान सुविधा केंद्र भी बनाया गया है. डाक मतपत्र की प्रक्रिया 9 से 11 नवंबर तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। अब वे पहले की तरह मतदान कर सकेंगे।अब वे पहले की तरह डाक मतपत्र अपने घर नहीं ले जा सकेंगे। दरअसल, पहले कई बार चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी सुविधा केंद्र पर वोट नहीं डालते थे, बल्कि डाक मतपत्र अपने घर ले जाते थे। वोटों की गिनती शुरू होने से पहले कर्मचारियों के पास डाक मतपत्र जमा करने का समय होता है।