देवभूमि उत्तराखंड पहुंचने पर सीएम धामी ने गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया.
शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृहमंत्री के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर जीटीसी हैलीपेड पर स्वागत किया

देहरादून: समिट के समापन समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पहुंचे हैं. देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर जीटीसी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री का स्वागत किया। देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आज दूसरा और आखिरी दिन है. आज इन्वेस्टर समिट में 8 सत्र होंगे. जिसमें पर्यटन और नागरिक उड्डयन, बुनियादी ढांचे के विकास, वन और संबंधित क्षेत्रों, स्टार्टअप आयुष और कल्याण, सहकारी और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में निवेश शामिल है।
सीएम धामी ने कल जानकारी देते हुए कहा,
”उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तहत इलेक्ट्रिक वाहन, पर्यटन, फिल्म, आयुष और ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के लिए 44 हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. अब तक हम लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू साइन कर चुके हैं, जिसकी ग्राउंडिंग भी शुरू हो चुकी है। “देवभूमि उत्तराखंड में निवेश बढ़ने से न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि रोजगार की अपार संभावनाएं भी पैदा होंगी।”