मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर सांसद ने किया जन संवाद
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी । क्षेत्र के ददौरा गांव में सोमवार को ‘आठ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत आंगनबाड़ी, आशाबहू व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुखातिब हुए। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और अन्नप्राशन कराया। साथ ही युवतियों को स्वास्थ किट बांटी गई। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अपने शासनकाल के आठ साल पूरे किए हैं। पहले की सरकारों में अगर एक रुपया भेजा जाता था,लाभार्थियों के पास पहुँचते-2 पचीस पैसे बचते थे, ऊपर से नीचे तक सब खा जाते थे, लेकिन आज बच्चों के ड्रेस का पैसा सीधे अभिभावक के खाते में भेजा जा रहा है,किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे किसान के खाते में भेजा जा रहा है, देश के प्रधानमंत्री मोदी ने इन आठ सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने देशहित और लोकहित में शानदार काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारे को सार्थक करते हुए देश के हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया। प्रधानमंत्री ने गांवों के विकास को प्राथमिकता दी। देश के हर गांव को बिजली सुविधा, पक्की सड़के, उच्च शिक्षा सहित स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए कई लोक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है। आगे उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से देश के करोड़ों लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हुआ है। सांसद ने कहा पहले गरीब व्यक्ति कोअगर बीमारी हो जाती थी, तो वो पैसे के अभाव में इलाज नही करवा पाता था, और उसको जिंदगी से हाथ धोना पड़ता था। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत की योजना चलाई है जिससे पांच लाख का इलाज मुफ्त दिया जा रहा है। पिछले सरकार में गरीबों का राशन गायब कर दिया जाता था ,लेकिन भाजपा की सरकार में भारत के किसी भी हिस्से में कोई भी किसान अपना राशन कही बैठे ले सकता है। महिला मोर्चा की महामंत्री कल्पना तिवारी ने कहा कि 30 मई को मोदी सरकार के कार्यकाल के आठ साल पूरे हो गए हैं। जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने इन आठ साल में देश का नेतृत्व किया है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि आज विश्व पटल पर भारत एक नई ताकत के रुप में सामने आया है। दुनिया के बाकी देश आज एक उम्मीद की तरह हमारी तरफ देखते है। जिस प्रकार से हमारा भारत देश पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास, उन्नति और प्रगति के पथ पर अग्रसर है, वह सभी देशों के लिए एक उदाहरण बन गया है। इस दौरान सांसन ने गर्भवती महिला रूवी की गोद भराई और नौनिहालमें वैभव,दिनेश,पुनम को अन्नप्राशन कराया।इस मौके पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशुतोष अवस्थी,सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद अधीक्षक अविचल भटनागर, सीडीपीओ अनीता गौतम,संतोष सिंह, बीना यादव, प्रेमलता, प्रधान राजू गौतम,राजकुमार सिंह, संतोष अवस्थी,सहित आंगनवाड़ी आशाबहू, सहित गाँव की युवतियां मौजूद रही।