विभागों के बंटवारे पर मंत्री बृजमोहन ने कहा- प्रदेश की शिक्षा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
नवनियुक्त स्कूल एवं उच्च शिक्षा, पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति विभाग मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सभी मंत्रियों को उनकी योग्यता के अनुसार विभाग दिये गये हैं. राज्य को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम किया जायेगा.
रायपुर: किसी भी राज्य के विकास के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण आधार है। राज्य के बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर राष्ट्रीय स्तर पर लाने का प्रयास किया जायेगा। राज्य सरकार में विभागों के बंटवारे के बाद उक्त बातें नवनियुक्त स्कूल एवं उच्च शिक्षा, पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति विभाग मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कही |
उन्होंने कहा कि सभी मंत्रियों को उनकी योग्यता के मुताबिक विभाग दिए गए हैं. राज्य को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम किया जायेगा. राज्य में करीब आठ लाख सरकारी कर्मचारी हैं. इनमें से लगभग चार लाख कर्मचारी अकेले स्कूलों और उच्च शिक्षा में कार्यरत हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है |
राजिम कुंभ का आयोजन होगा पहले से बेहतर
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई शिक्षा नीति को राज्य में लागू करने की जिम्मेदारी दी है. हमारा प्रयास रहेगा कि हम प्रदेश की शिक्षा को राष्ट्रीय स्तर पर स्थान दिलायें। उन्होंने कहा कि पर्यटन, धर्म और संस्कृति के माध्यम से राज्य की पहचान पूरे देश और दुनिया में स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा. राजिम कुम्भ को पहले से भी बेहतर और भव्य रूप में पुनः प्रारंभ किया जायेगा।
केंद्रीय भाजपा संगठन एवं मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी ने धर्मस्व, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का जो दायित्व सौंपा है उसके लिए मैं उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
इन विभागों के मंत्री के रूप में उत्कृष्ट कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ महतारी… pic.twitter.com/QXV4Rs2MU8— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) December 29, 2023