दशहरा के अवसर पर हवन पूजन कार्यक्रम के साथ धर्म ध्वजा को फहराया गया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामपुर : टांडा बादली स्थित शिव मंदिर पर दशहरा के अवसर पर हवन पूजन कार्यक्रम के साथ धर्म ध्वजा को फहराया गया। प्रतिवर्ष दशहरा के अवसर पर शिव मंदिर स्थित धर्म ध्वजा को उतारकर नए वस्त्र धारण कराकर फहराया जाता है। इसी क्रम में बुधवार को भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भक्तों के साथ हवन पूजन किया गया, हवन पूजन समापन होने के बाद धर्म ध्वजा को उतारकर जल, शहद, दूध दही से नहलाकर स्वच्छ किया गया। इसके बाद ध्वजा पर नए वस्त्र धारण कराकर उसको दोबारा आसमान में फहराया गया। मंदिर के महंत केशव मुनि महाराज ने बताया कि ध्वजा फहराने के बाद उसकी पूजा की गई। भक्तों के साथ अरदास की गई ततपश्चात भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। बताया कि प्रतिवर्ष दशहरा के अवसर पर धर्म ध्वजा को फहराकर धर्म मो सर्वोपरि रखा जाता है। स्वयं से सदैव ऊपर धर्म ध्वजा को फहराया जाता है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य महंत सुरेंद्र गिरी, महंत अदैत्य मुनि, नवदीप चौधरी, आशीष वर्मा, गौरव रुहेला, अनूप भारद्वाज, जितेंद्र शर्मा आदि भक्त मौजूद रहे।