महानवमी के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने किया कन्या पूजन, कहा- फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार
नवरात्रि के आखिरी दिन महानवमी पर्व पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निजी आवास पहुंचे जहां उन्होंने देवी मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की. महानवमी पर्व पर हवन-पूजन भी किया गया।
दुर्ग: नवरात्रि के आखिरी दिन महानवमी पर्व पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निजी आवास पहुंचे जहां उन्होंने देवी मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की. महानवमी पर्व पर हवन-पूजन भी किया गया। हवन पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने नौ कन्याओं का भी विधि-विधान से पूजन किया और सभी कन्याओं के पैर धोकर उन्हें तिलक लगाया और अपने हाथों से भोजन परोसा. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद रहा |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जांजगीर और सक्ती जिले के दौरे पर रहेंगे
जहां वे विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत की नामांकन रैली में शामिल होंगे. जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज जांजगीर और सक्ती जिले में नामांकन रैली है. जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा समेत तमाम कांग्रेस नेता भी मौजूद रहेंगे. तो वहीं सरकार गठन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसान उनके साथ हैं और उनकी सरकार दोबारा बनने जा रही है |