विश्व फोटोग्राफी दिवस पर सीएम बघेल ने कहा- फोटोग्राफी के माध्यम से हम अपनी भावनाओं को साझा कर सकते हैं
विश्व फोटोग्राफी दिवस हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है। इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
रायपुर: आज के दिन हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस (World photography day) मनाया जाता है। इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, फोटोग्राफी के माध्यम से हम अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त और साझा कर सकते हैं।
ये बोले भूपेश बघेल:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, “फोटोग्राफी के माध्यम से हम अपनी भावनाओं को व्यक्त और साझा कर सकते हैं। आज का दिन उन सभी फोटोग्राफरों को समर्पित है जिन्होंने अपनी कला के माध्यम से दुनिया की सुंदरता को कैद किया है।”
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने #विश्व_फोटोग्राफी_दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
– श्री बघेल ने कहा कि फोटोग्राफी के माध्यम से हम अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त और साझा कर सकते हैं। आज का दिन उन सभी फोटोग्राफर्स को समर्पित है जिन्होंने अपनी कला से… pic.twitter.com/8AzGADmdBc
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 19, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा
”छत्तीसगढ़ के सुरम्य प्राकृतिक, ऐतिहासिक स्थलों के साथ यहां के सांस्कृतिक पहलुओं का फोटो खींचकर हम कई लोगों तक यह जानकारी पहुंचा सकते हैं. यहां के पर्यटन और प्राचीन संस्कृति की ओर आकर्षित होकर हम छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान दे सकते हैं.”|
आपको बता दें कि विश्व फोटोग्राफी दिवस का विशेष ऐतिहासिक महत्व है
क्योंकि तस्वीरों के जरिए ही इतिहास के पन्नों में झांका जा सकता है। आज हमारे पास ऐसी कई तस्वीरें हैं, जो सौ साल से भी पहले ली गई थीं। जानकारी के मुताबिक विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाने की शुरुआत 1837 में फ्रांस में हुई थी. यही वह साल था जिसे फोटोग्राफी की शुरुआत माना जाता है |