पचरुखियां बाजार में एकमुश्त समाधान योजना का कैंप लगाया गया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पडरौना के पचरुखियां बाजार में एकमुश्त समाधान योजना का कैंप लगाया गया ! जिसमें 33 उपभोक्ताओं ने किस्त बनवा कर ₹1,76,132 विद्युत बिल जमा किया।जानकारी देते हुए विद्युत उपकेंद्र पडरौना के अवर अभियंता सर्वेश दुबे ने बताया कि उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेते हुए अपना बिल किस्तों में जमा कर सकता है ! इसके बाद भी उपभोक्ताओं द्वारा अपना विद्युत बिल जमा करने में रुझान नहीं दिख रहा है ! बिल नहीं जमा करने के कारण आज 41 उपभोक्ताओं की लाइन काट दी गई। यदि लाइन कटने के बाद उपरोक्त उपभोक्ता बिना विद्युत बिल जमा किए बिजली जलाते पाए जाते हैं, तो प्राथमिकी दर्ज करा कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। टीम में विजय दीक्षित, राजपाल, रमाकांत, संजय दुबे ,अजय दुबे आदि रहे।
(जी.एन.एस)