बाराबंकी में विशाल सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी । अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम बाराबंकी में विशाल सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मा. राज्य मंत्री, (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह के साथ जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित गणमान्य एवं प्रबुद्धजन, छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, खिलाड़ी, मीडिया प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।मुख्य अतिथि मा. राज्य मंत्री, (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन व आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगा को पहचान दिलाने में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का बहुत बड़ा योगदान है। योग हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर है यह देश के ऋषियों, मुनियों की परम्परा रही है। योग का महत्व विश्व स्तर पर भी बढ़ता जा रहा है। योग के महत्व का उल्लेख वेदों, पुराणों व अन्य धार्मिक ग्रन्थों में भी किया गया है।श्री सिंह ने कहा कि कोरोना काल में भी केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा घर-घर राशन, दवा पहुंचाने का कार्य किया गया है। राज्य मंत्री ने कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस से अपील की कि आने वाले पौधरोपण अभियान के दौरान आधिकारिक पौधों को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करें। आज योग लोगों की दिनचर्या में शामिल हो चुका है। जिलाधिकारी ने भी भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। जिलाधिकारी ने योगाभ्यास कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए शान्तिप्रिय जनपदवासियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थाओं, सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, स्वयं सेवी व समाजसेवी संस्थाओं, गणमान्य व संभ्रान्तजनों, उद्यमियों एवं व्यापारियों, धर्मगुरुओं, प्रबुद्धजनों, युवक-युवतियों तथा छात्र-छात्राओं व आमजन का आभार ज्ञापित किया।
(जी.एन.एस)