पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने देश को ग्रे सूची से बाहर करने के फैसले का स्वागत किया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने देश को ग्रे सूची से बाहर करने के वित्तीय कार्रवाई कार्यबल के फैसले का शुक्रवार को स्वागत किया।
उन्होंने इस घटनाक्रम को ‘पाकिस्तान द्वारा वर्षों से किए जा रहे दृढ़ और निरंतर प्रयासों की पुष्टि’ के रूप में वर्णित किया। पेरिस स्थित एफएटीएफ आतंकवादी वित्त पोषण और धन शोधन पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था है। उसकी ग्रे सूची में बढ़ी हुई निगरानी के अधीन देश शामिल होते हैं।
शरीफ ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को ग्रे सूची से हटाया जाना आतंकवाद के खिलाफ जंग में उसके द्वारा दी गई कुर्बानियों को मान्यता देने के भी समान है। मैं अपनी सरकार और सैन्य नेतृत्व के साथ साथ उन सभी संस्थानों को बधाई देना चाहता हूं, जिनकी कड़ी मेहनत के चलते आज हमें यह कामयाबी मिली है।”
(जी.एन.एस)