आईटीआई के आसपास तेंदुए की आमद से इलाके में दहशत

वन विभाग की टीम ने पकड़ने के लिये आईटीआई परिसर पिंजरा लगा उसमें बांधी बकरी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
गोंडा।जिले के मनकापुर में डिजिटल सिटी ऑफ इंडिया कहे जाने वाले आईटीआई लिमिटेड के प्रोडक्शन प्लांट के आसपास तेंदुए की आमद से आईटीआई समेत इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है ।वन विभाग की टीम ने तेंदुये को पकड़ने के लिये परिसर में एक पिंजरा लगा उसमें बकरे को बांध दिया है। जिसको खाने तेंदुआ वहाँ आये और उसे पकड़ा जा सके, लेकिन पिछले दो दिनों से तेंदुआ पिंजरे के पास फटकने भी नहीं आया। जिससे वहाँ दहशत बना हुआ है।
आईटीआई के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जे.के. श्रीवास्तव ने बताया कि, आईटीआई प्लांट में आईटीआई कर्मचारियों को सतर्क कर दिया गया है और प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।उन्होंने बताया कि, सभी गार्डों को अलर्ट पर रखा गया है तथा तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि के बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई।मंगलवार को टिकरी वन रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने अपनी पूरी टीम के साथ आईटीआई प्लांट का दौरा किया और तेंदुए की मौजूदगी को लेकर कांबिंग की है पिछले सात दिनों से आईटीआई लि० के प्रोडक्ट प्लांट आवासीय इलाके संचार विहार में तेंदुए की आमद से दहशत फैला हुआ है।कंपनी प्रशासन ने संचार बिहार वासियों को आगाह करते हुए कहा है कि अपने बच्चों व बुजुर्गों को अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने दें।ऊधर आईटीआई लि०के बाहर भी तेदुए के मौजूदगी की खबर फैलते ही दर्जनों गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। आईटीआई लि०के आस पास के गाँवों बेलगडी, मॅऊ,फिरोजपुर,बरदही,राजापुर,भलुवा,मिर्जापुर,बैरीपुर,पंडितपुर,रामापुर आदि में ग्रामीण खौफजदा हैं। भीषण गर्मी में भी लोग तेंदुए घरों में एक सप्ताह से दुबकने को मजबूर हैं।
(जी.एन.एस)