आईटीबीपी में तैनात पानीपत के जवान की हार्ट अटैक से मौत

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पानीपत : पानीपत जिले के गांव अहर का करीब 52 वर्षीय जवान सत्यवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जवान आईटीबीपी में तैनात था। उनकी तैनाती पंचकूला में थी। बताया जा रहा है कि जवान की चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हुई है।
परिवार हरियाणा के पानीपत जिले में रहता है। आज जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। जवान सत्यवान का पार्थिव शरीर पानीपत पहुंच चुका है। पार्थिव शरीर के साथ फोर्स की कई गाड़ियां आई हैं। शहीद जवान सत्यवान के तीन लड़के और एक लड़की है।
(जी.एन.एस)