पेपर लीक की सूचना मिली तो तुरंत उसे रद्द किया : नीतीश कुमार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बीपीएससी पेपर लीक मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पेपर लीक की सूचना मिली तो तुरंत एक्शन लेते हुए उसे रद्द किया गया। नीतीश कुमार ने कहा कि अभी जांच की जा रही है कि पेपर कहां से लीक हुआ? मैंने पुलिस को जांच में तेजी लाने के लिए कहा है। जिस व्यक्ति ने भी पेपर लीक किया उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। ईओयू के द्वारा बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच की जा रही है। ईओयू ने आरा के वीकेएस कॉलेज के प्रिंसिपल को पटना में तलब किया है। साथ ही कॉलेज के 4 कर्मचारियों को भी बुलाया है। इसके अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
(जी.एन.एस)