आरा के एक परीक्षा केंद्र से जुड़ रहे हैं पेपर लीक के तार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
आरा : बीपीएससी पेपर लीक मामले में नया मोड़ सामने आया है। आरा के एक परीक्षा केंद्र से पेपर लीक के तार जुड़ रहे हैं। वहीं ईओयू के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। दरअसल, इस सेंटर पर कुछ अभ्यर्थियों को पहले ही प्रश्नपत्र मिल गए थे और सभी एक ही कमरे में मौजूद थे। वहीं जब अन्य अभ्यर्थियों को पेपर नहीं मिलातो वह कमरे में घुस गए और प्रश्नपत्र छीनकर उसे वायरल कर दिया।
बिहार लोक सेवा आयोग यानि की पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का मामले को लेकर डीजीपी एसके सिंघल ने आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को जांच का जिम्मा सौंपा है। ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई है। टीम में कई साइबर एक्सपर्ट को शामिल किया गया है।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ईओयू ने जांच शुरू कर दी है। वहीं राज्य के डीजीपी ने कहा कि जांच शुरू है। कई तरीके के एविडेंस को कलेक्ट किया जा रहा है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि मामला बहुत ही गंभीर है और चुनौती भरा है। अब विशेष टीम पूरे मामले की जांच करेगी।
(जी.एन.एस)