बाल-बाल बचे पप्पू यादव : काफिले में एक वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : जन अधिकार पार्टी के प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के काफिले में एक वाहन बिहार के बक्सर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए हैं।
देवकुली गांव क्षेत्र के पास हुई। इस हादसे में पार्टी के बक्सर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार व वाहन चालक सुधीर कुमार घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि पप्पू यादव इस घटना में बाल-बाल बचे।
वहीं हादसा होते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बता दें कि सूचना के बाद ब्रह्मपुर और शाहपुर थाने से पीसीआर (112) वैन मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।
(जी.एन.एस)