बुलडोजर पहुंचते ही लोगों में हड़कंप, अतिक्रमणकारियो के खिलाफ कार्रवाई शुरू
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायबरेली । दरियापुर चौराहे पर बुलडोजर पहुंचते ही लोगों में हड़कंप मच गया । एनएच 31 पर अतिक्रमणकारियो के खिलाफ कार्रवाई शुरू होने से लोगों में भगदड़ मच गई । बुलडोजर लेकर पहुंचे अधिकारियों ने सड़क 15 मीटर नाप कर एनएच की जमीन को खाली कराने लगे । बुलडोजर को देखते ही आस पास के लोगो व राहगीरों का भारी जमावड़ा लगने लगा । भदोखर पुलिस ने एकत्रित हो रही भारी भीड को समझा-बुझाकर बाहर हटाते हुए सरकारी काम में सहयोग करने की अपील की । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग पर अतिक्रमण कारियों को कई बार नोटिस देते हुए अतिक्रमण हटाने को कहा गया। नोटिस देने के बावजूद अपने आप में अतिक्रमण नही हटाया। मजबूरन विभागीय कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करनी पड़ रही है। सड़क के मध्य से 15 मीटर दूसरी और 9 मीटर नाप कर अतिक्रमण हटाया जा रहा है । इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारियों के कहने पर विभागीय अधिकारियों ने 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने की मोहलत देते हुए आगे बढ़ गए। विभागीय अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने में सहयोग की अपील करते हुए अपना कार्य करते रहे ।मौके पर अतिक्रमणकारियों का विरोध व गुस्से का सामना करने के लिए भदोखर पुलिस मौके पर डटी रही।
(जी.एन.एस)