ग्राम डोबरा एवं छपरी में नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया गया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : नशे से आजादी पखवाड़े में भोपाल शहर एवं हुजू़र तहसील के ग्राम डोबरा एवं छपरी में जागरूकता शिविर हुआ। शिविर में लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। प्रदेश में 20 जून से नशे से आजादी पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जो अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून तक चलेगा।
शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय भोपाल द्वारा आयोजित इस शिविर में जन-स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और जनता को नशे एवं नशीले पदार्थों को छोड़ने की शपथ दिलाई गई। नशे से बचाव के लिये होम्योपैथिक औषधियों का वितरण भी किया गया।