बांड जारी करके 700 करोड़ रुपये जुटाएगी पीरामल एंटरप्राइजेज
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल की प्रशासनिक समिति ने निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 700 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है। पीरामल एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजारों को बताया कि समिति ने बुधवार को हुई बैठक में निजी नियोजन के आधार पर एनसीडी जारी करने की मंजूरी दी है। इस निर्गम का आकार 50 करोड़ रुपये होगा। इसमें, 650 करोड़ रुपये के अभिदान को रखने का विकल्प भी होगा जिसके साथ यह 700 करोड़ रुपये का हो जाएगा। कंपनी ने कहा कि एनसीडी रेटेड, सूचीबद्ध, सुरक्षित, भुनाने योग्य और बाजार से संबद्ध हैं। इन्हें एनएसई और बीएसई पर ऋण खंड और पूंजी बाजार खंड में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
(जी.एन.एस)