प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में बुधवार को डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की धरती पर सशक्त, सामर्थ्य और आत्मनिर्भर भारत के इस महोत्सव में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। देश के प्रधानमंत्री के रूप में आपका स्वागत करना जितना गौरवपूर्ण है, उतना ही गौरवपूर्ण इस धरती के बेटे के रूप में आप सभी का स्वागत करने का गर्व है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय नौसेना ने INS-विक्रांत जैसे अत्याधुनिक एयरक्राफ्ट कैरियर को अपने बेड़े में शामिल किया है। ये इंजीनियरिंग का विशाल और विराट मास्टरपीस कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने स्वदेशी तकनीक से बनाया है। भारतीय वायुसेना ने मेक इन इंडिया के तहत बनाए गए प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर को शामिल किया है।
उन्होंने कहा कि हम सीमा पर दुस्साहस का करारा जवाब देंगे। रक्षा क्षेत्र में भारत Intent, Innovation और Implementation के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है। आज से 8 साल पहले तक भारत की पहचान दुनिया के सबसे बड़े डिफेंस इंपोर्टर के रूप में होती थी।
(जी.एन.एस)