अब फ्रांस में भी यूपीआई से कर सकेंगे भुगतान, पीएम मोदी ने बताया कि इसकी शुरुआत एफिल टावर से होगी
फ्रांस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच मुलाकात के बाद दोनों देशों में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लेकर सहमति बन गई है. जिसके बाद अब आप फ्रांस में भी UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत और फ्रांस के बीच UPI पेमेंट मेथड के इस्तेमाल को लेकर एक समझौता हुआ है, जिससे अब इसका इस्तेमाल यहां किया जा सकेगा. पीएम मोदी ने एक फ्रांसीसी से की मुलाकात कला केंद्र में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ये बात कही. पेरिस में ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चाहे भारत का यूपीआई हो या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म ने देश में बड़ा सामाजिक बदलाव लाया है।
एफिल टावर में यूपीआई पेमेंटफ्रांस पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा कि जल्द ही भारतीय पर्यटक एफिल टावर पर भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”फ्रांस भारत की यूपीआई भुगतान प्रणाली के इस्तेमाल को लेकर चिंतित है.” के साथ एक समझौता हुआ है. इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से की जाएगी और अब भारतीय पर्यटक एफिल टॉवर पर यूपीआई प्रणाली के जरिए रुपये में भुगतान कर सकेंगे |
पीएम ने भारतीय समुदाय के लोगों से इंडिया में निवेश करने की अपील की
दरअसल , साल 2022 में यूपीआई सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने फ्रांस की तेज और सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली लायरा के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। हस्ताक्षरित। पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस ने मास्टर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों को लंबी अवधि का पांच साल का वीजा देने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री ने भारत में बड़े पैमाने पर रह रहे भारतीय समुदाय से न सिर्फ बातचीत की बल्कि निवेश करने की भी अपील की.उन्होंने कहा कि भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने के लिए तेजी से प्रगति कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आज हर रेटिंग एजेंसी कह रही है कि भारत एक उज्ज्वल स्थान है. अब आप भारत में निवेश करें. यही सही समय है. जल्दी निवेश करने वालों को इसका फायदा मिलेगा.
भारत और फ्रांस के बीच समझौतापीएम मोदी की फ्रांस यात्रा रणनीतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, शैक्षिक और आर्थिक सहयोग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य के लिए साझेदारी की रूपरेखा तैयार करने का अवसर प्रदान करेगी। रक्षा सहयोग पर सूत्रों ने बताया कि दोनों देश इसे और विस्तार देने पर विचार कर रहे हैं. भारत अपनी वायुसेना के लिए पहले ही फ्रांस से 36 राफेल जेट खरीद चुका है। फ्रांस के साथ एक और अहम समझौते के तहत तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों का फॉलो-अप ऑर्डर मिलने की संभावना है।जिनका निर्माण भारत में किया जाना तय है।