रायपुर दौरे पर पीएम मोदी: पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर देंगे ये बड़ी सौगात
एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे पीएम मोदी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर दौरे पर आ रहे हैं. जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं, माना जा रहा है कि बीजेपी आगामी चुनावों के लिए इसी दिन से अपना चुनावी शंखनाद करने जा रही है |
रायपुर में पीएम नरेंद्र मोदी
मध्य प्रदेश की तरह इस साल छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी के बड़े नेताओं ने छत्तीसगढ़ का दौरा शुरू कर दिया है. सबसे बड़े संभाग बस्तर में बीजेपी लगातार रणनीति तैयार कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी राज्य की जनता को बड़ा तोहफा भी देने वाले हैं |
जनता को देंगे बड़ा तोहफा
अपने 1 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे पीएम मोदी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 268 करोड़ रुपये से बनी रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे |
सबसे पहले जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
-पीएम मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे,
-सुबह 10.10 बजे रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे
-पं. सुबह 10.35 बजे रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय हेलीपैड पहुंचेंगे
– 10.45 बजे से 11.20 बजे तक शिलान्यास और लोकार्पण के शासकीय कार्यक्रम
– 11.20 बजे पीएम शासकीय कार्यक्रम स्थल से रवाना होंगे
– 11.30 बजे साइंस कॉलेज मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे सुबह 12.10 बजे तक पीएम मोदी दोपहर 12.45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे
– 12.50 बजे रायपुर एयरपोर्ट से गोरखपुर यूपी के लिए रवाना होंगे |
नितिन गडकरी और रेल मंत्री भी आएंगे!
7 जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आने की भी संभावना है. बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इसके साथ ही वे कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चुनावी शंखनाद |
पीएम का स्वागत छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में किया जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. इसके अलावा लोक नृत्य गीत और परंपरा के मुताबिक पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा |