स्वामी रामभद्राचार्य से मिले पीएम मोदी, बोले- हमारी संस्कृति आज भी अक्षुण्ण और अटल है
पीएम ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, रघुवीर मंदिर में की पूजा-अर्चना मोदी ने कहा- अरविंद भाई मफतलाल जी का जीवन सोने जैसा था.
सतना. अपने चित्रकूट दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी श्री तुलसी पीठ सेवा ट्रस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भी मुलाकात की. पीएम ने तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामानंदाचार्य का आशीर्वाद लिया. चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के चित्रकूट पहुंचे. उनकी एक झलक पाने के लिए चित्रकूट के नागरिक उत्सुक थे। मोदी को देखते ही लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए |
चित्रकूट, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दूसरे देश के लोग मातृभाषा जाने तो ये लोग प्रशंसा करेंगे लेकिन संस्कृत भाषा जानने को ये पिछड़ेपन की निशानी मानते हैं। इस मानसिकता के लोग पिछले एक हजार साल से हारते आ रहे हैं और आगे भी कामयाब नहीं होंगे।”
तुलसी पीठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांच मंदिर में दर्शन-पूजन कर रामभद्राचार्य की स्तुति की. उन्होंने संस्कृत के महत्व का भी जिक्र किया. इस मौके पर उन्होंने राम मंदिर के साथ-साथ चित्रकूट के विकास का भी जिक्र किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मेरा सौभाग्य है कि आज दिन भर अलग-अलग मंदिरों में भगवान श्रीराम के दर्शन करने का अवसर मिला और आशीर्वाद भी मिला. संतों. विशेषकर संत रामभद्राचार्य जी का स्नेह मुझे अभिभूत कर देता है.”
#WATCH चित्रकूट, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामानंदाचार्य के साथ तीन पुस्तकें- 'अष्टाध्यायी भाष्य', 'रामानंदाचार्य चरितम्' और 'भगवान श्री कृष्ण की राष्ट्र लीला' का विमोचन किया। pic.twitter.com/8JXS6n0ryd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2023
मोदी ने कहा कि जिन लोगों के मन से गुलामी की मानसिकता नहीं गई ऐसे लोग ही संस्कृति से बैर रखते हैं। इस अवसर पर मोदी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तीन पुस्तकों का विमोचन भी किया।
देश जनजातीय समाज के कल्याण के लिए पहली बार इतने व्यापक प्रयास कर रहा है।
भगवान बिरसा मुंडा जी के जन्मदिवस पर देश ने जनजातीय गौरव दिवस की परंपरा शुरू की, जनजातीय समाज के योगदान और उनकी विरासत को गौरव देने के लिए देशभर में ट्राइबल म्यूजियम बनाए जा रहे हैं।
जनजातीय बच्चे अच्छी… pic.twitter.com/lfG9HsCgMb
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 27, 2023