यासीन मलिक के घर के बाहर नारेबाजी कर रहे युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : यासीन मलिक को उम्र कैद की सजा दिये जाने के बाद कश्मीर में उनके घर के बाहर नारेबाजी कर रहे युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार उन्होंने मैसूमा इलाके में यासीन मलिक के घर के बाहर देशविरोधी नारे लगा रहे दस युवकों को पकड़ा है। यह लोग मलिक को सजा दिये जाने के खिलाफ पत्थराव भी कर रहे थे। पुलिस ने उनसे पुलिस सटेशन में कान भी पकड़वाए।
पुलिस के अनुसार कश्मीर के बाकी हिस्सों में शांति है। उन्होंने युवकों से अपील की है िक वे देशविरोधी हरकतों से बाज आए।आपको बता दें कि यासीन मलिक ने कश्मीर में नब्बे के दशक में वायु सेना के अधिकारियों पर हमला किया था। हमले में वायु सेना के अधिकार रवि खन्ना शहीद हो गये थे। मलिक का हाथ जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम महबूबा मुफती की बहन रूबिया सईद को अपहरण करने में भी माना जाता है। रूबिया के बदले कुख्यात आतंकी को रिहा किया गया था।
(जी.एन.एस)