पोलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई, सास की हत्या, पत्नी मरणासन्न
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
गोंडा। पुलिस द्वारा पीड़ित की शिकायत पर गंभीर न होना कई बार पीड़ितों को ऐसा जख्म दे देती है जिसको भरना संभव नहीं बन पाता है। ताजा मामले में पत्नी व सास द्वारा अपराधिक प्रवृति के दामाद के विरुद्ध की गई शिकायतों को पुलिस द्बारा गंभीरता से संज्ञान में न लेने की कीमत सास को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी वहीं उसकी पुत्री मरणासन्न होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।बहरहाल मृतका के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली नगर अंतर्गत महराजगंज पुलिस चौकी के नई बस्ती की रहने वाली महिला रेशमा पत्नी खलील की दामाद नसीम व उसके परिजनों से विवाद था। जिसके चलते आरोपी की पत्नी अपने मायके में अपनी माँ व भाइयों के साथ रहती थी। नसीम का अपनी पत्नी को ससुराल से अपने घर लाने के प्रयास में सास रेशमा व पत्नी से कई बार विवाद हुआ। जिसमें अपराधिक प्रवृति के नसीम की शिकायत पुलिस से भी की गई थी। पर चौकी पुलिस द्वारा आरोपी नसीम पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
बीती रात नसीम अपने परिजनों के साथ सास रेशमा के घर पहुँचा तथा पत्नी को जबरन ले जाने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर नसीम ने अपनी सास व पत्नी पर चाकू से दना-दन कई वार करने लगा।चीख पुकार मचने पर जैसे ही आस-पड़ोस के लोग इकठ्ठा होने लगे वैसे ही सभी आरोपी वहाँ से भाग निकले।सूचना पर आनन-फानन में पहुँची पुलिस ने घायल महिलाओं को जिला चिकित्सालय पहुँचाया। जहाँ इलाज के दौरान सास रेशमा की मौत हो गई तथा आरोपी की पत्नी को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर कर दिया गया।
कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि,शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है तथा पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी नसीम के साथ अल्ताफ व बेबी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।
(जी.एन.एस)