Trending
पुलिस ने 4 मालवाहक वाहनों पर 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के निर्देशन एवं सतीश ठाकुर, सदानन्द विंध्यराज, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में सड़क पर अवरोध पैदा करने वालों एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

दुर्ग. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के निर्देशन एवं सतीश ठाकुर, सदानन्द विंध्यराज, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में सड़क पर अवरोध उत्पन्न करने वाले वाहनों एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज दुर्ग से रायपुर मार्ग पर कुम्हारी क्षेत्र में वाहनों में क्षमता से अधिक सामान भरकर यातायात बाधित करने वाले चार भारी वाहन चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्रत्येक वाहन चालक पर ₹20,000 का जुर्माना लगाया गया। साथ ही यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा वाहन चालकों के विरुद्ध ₹80,000 की कार्यवाही की गई। वाहन पार्क न करने, यातायात बाधित करने और खतरनाक ढंग से वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस आगे भी कार्रवाई करती रहेगी |