महादेव सत्ता ऐप पर सियासत, सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर हमला, केंद्र पर लगाए ये गंभीर आरोप
महादेव सत्ता ऐप पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बीजेपी के आरोपों को मूर्खतापूर्ण और हास्यास्पद बताया.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में वार-वार का दौर जारी है. महादेव सत्ता ऐप को लेकर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है. महादेव सत्ता ऐप को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार पर बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने चुनावी फंडिंग ली होगी और इसीलिए वह ऐप बंद नहीं कर रही है. उन्होंने बीजेपी के उन आरोपों पर भी पलटवार किया. जिसमें बीजेपी ने आरोप लगाया था कि महादेव ऐप के जरिए कांग्रेस को दाऊद और पाकिस्तान से पैसा मिल रहा है. उन्होंने इस आरोप को बेवकूफी भरा बताया पूर्ण और हास्यपद बताया |
ऐप बंद करना केंद्र का काम है
भूपेश बघेल ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि महादेव ऐप बंद करना केंद्र सरकार का काम है, राज्य सरकार का नहीं. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए पूछा कि सरकार महादेव ऐप को बंद क्यों नहीं कर रही है. कहीं चुनावी फंड तो नहीं लिया गया? उन्होंने कहा कि महादेव एप पूरे देश में चल रहा है. इसमें सिर्फ बीजेपी के लोग शामिल हैं. भूपेश बघेल ने कहा, केंद्र सरकार सट्टेबाजी ऐप्स पर जीएसटी लगाकर पैसा इकट्ठा कर रही है. ये ऐप्स लोगों को बर्बाद कर रहे हैं. लेकिन सरकार चुप है, कोई कार्रवाई नहीं करती कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.उन्होंने कहा आपके कार्यकर्ता उनके साथ केक काट रहे,पार्टी कर रहे हैं |
अब तक 450 लोग गिरफ्तार
चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने जितनी कार्रवाई की है उतनी शायद ही किसी राज्य ने की हो. उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक 450 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हमने खुद लुक आउट नोटिस जारी करने के लिए लिखा था.’ पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने केंद्र से सवाल करते हुए कहा, अगर हिम्मत है तो इन सवालों का जवाब दें… क्या कोई फंडिंग ली गई है?