हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को राजस्थान या छत्तीसगढ़ भेजने की तैयारी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : राज्यसभा चुनाव से पहले फूंक-फूंक कर कदम रख रही कांग्रेस ने हरियाणा के विधायकों को राजस्थान या छत्तीसगढ़ भेजने की तैयारी कर ली है। वहीं इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भूपेंद्र सिंह हूडा के घर पहुंचे है। माना जा रहा है कि आज शाम तक विधायकों को जयपुर या रायपुर के लिए रवाना किया जा सकता है। 10 जून को हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।
कांग्रेस की ओर से अजय माकन और बीजेपी की तरफ से कृष्ण लाल पंवार मैदान में हैं। 2 उम्मीदवारों के नाम सामने आने से कांग्रेस को अपने उम्मीदवार का राज्यसभा जाने का रास्ता बिल्कुल साफ लग रहा था। लेकिन कल नामांकन के आखिरी दिन, पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया।
हरियाणा के निर्दलीय विधायकों और जजपा के सभी 10 विधायकों ने भी कार्तिकेय को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है राज्यसभा की रेस में कार्तिकेय की एंट्री के साथ ही कांग्रेस की चिंता भी बढ़ गई है। क्रॉस वोटिंग होने की संभावना के बीच हरियाणा कांग्रेस के विधायकों का दिल्ली बुलावा आ गया है। माना जा रहा है कि चुनाव के लिए वोटिंग होने तक सभी विधायकों को छुट्टी पर भेजा जा सकता है।
(जी.एन.एस)