महादेवा के सावनी मेले की तैयारियां शुरु

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी | महादेवा के सावनी मेले की तैयारियां शुरु हो गई हैं।डी एम की बैठक के बाद ग्राम पंचायत में होने वाले मेला परिसर व तालाब सफाई कार्य शुरु हो गया है।सहायक विकास अधिकारी सूरतगंज अभय शुक्ला गुरुवार को भी महादेवा आए और शुक्रवार को भी। महादेवा मेला प्रांगण, मंदिर परिसर एवं दोनो तालाब का औचक निरीक्षण किया।
बोहनिया तालाब के पास निर्मित शौचालयों में पुताई का कार्य कराया जा रहा था तथा मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है । इसके अतिरिक्त अभरण तालाब में तालाब सफाई का कार्य ग्राम पंचायत से प्रारंभ कर दिया गया है ।सफाई कर्मचारियों की टीम ने संपूर्ण मेला परिसर की सफाई करना भी शुरु कर दिया है जिसमें अधिकांश सफाई की जा चुकी है ।
उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव को बताया गया कि मेला शुरू होने से पहले ही संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करे।,कोई भी हैंडपंप ऐसा न मिले जो खराब तो। मेला में आने वाले किसी भी श्रद्धालु भी पेयजल सहित अन्य कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े। ग्राम प्रधान अजय तिवारी भी सहयोग मे लगे कार्य को अंजाम दे रहे है।अभी अन्य विभाग सुस्त हैं।
(जी.एन.एस)