थोड़ी देर में रायपुर पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बेटी इतिश्री भी होंगी साथ, राज्यपाल करेंगी अगुवाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का दौरा करेंगी. वह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे.
रायपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर गुरुवार को रायपुर पहुंचेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू कुछ ही देर में रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. राष्ट्रपति मुर्मू के साथ उनकी बेटी इतिश्री भी रायपुर आ रही हैं. यह पहली बार है कि राष्ट्रपति अपनी बेटी के साथ किसी विश्वविद्यालय या धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगी |
राज्यपाल विश्व भूपन हरीश चंदन सुबह 11.05 बजे स्वामी विवेकानन्द अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जुलूस का नेतृत्व करेंगे। राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और महापौर एजाज ढेबर भी मौजूद रहेंगे |
जगन्नाथ मंदिर के आरती कार्यक्रम में शामिल होंगे
राष्ट्रपतिराष्ट्रपति अपने प्रवास के पहले दिन जगन्नाथ मंदिर के आरती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह सड्डू के विधानसभा रोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में सकारात्मक परिवर्तन वर्ष कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी। दोपहर में महंत घासीदास स्मृति संग्रहालय का अवलोकन करेंगे। रात्रि विश्राम राजभवन में होगा। राष्ट्रपति ने पिछले दिनों बिलासपुर के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। समारोह में शामिल होंगी। बिलासपुर से लौटने के बाद वे राजभवन में जनजातीय समूहों के साथ चर्चा करेंगी।
उल्लेखनीय है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित शांति सरोवर, सड्डू रायपुर में सकारात्मक परिवर्तन समारोह का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम में राष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को भी आमंत्रित किया गया है. ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की बहनों ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें आमंत्रित किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र रायपुर की संचालिका सविता, लीना, नथमल एवं महेश भाई उपस्थित थे।
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे
राष्ट्रपतिराष्ट्रपति छत्तीसगढ़ में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सकारात्मक परिवर्तन वर्ष के वार्षिक प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने रायपुर आएंगे। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा 31 अगस्त को सुबह 11.50 बजे रायपुर के विधानसभा रोड स्थित शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे |
यह जानकारी देते हुए रायपुर सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बताया कि समारोह में भाग लेने के लिए संस्थान के कार्यकारी सचिव ब्रह्माकुमार मृत्युंजय भाई माउंट आबू से रायपुर आएंगे। समारोह में इंदौरा जोन की क्षेत्रीय निदेशक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, भिलाई केंद्र की निदेशक ब्रह्माकुमारी आशा दीदी, शैक्षणिक सेवा प्रभाग की अतिरिक्त निदेशक बीके लीना दीदी, शैक्षणिक सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय समन्वयक बीके नथमल भाई भाग लेंगे।
31 अगस्त को सकारात्मक परिवर्तन वर्ष का होगा शुभारंभ
सकारात्मक बदलाव का साल सकारात्मक बदलाव से तात्पर्य ऐसे सामाजिक और आध्यात्मिक बदलाव से है, जो सभी के लिए फायदेमंद साबित होता है। यही मनुष्य निर्माण, राष्ट्र निर्माण और विश्व निर्माण की प्रक्रिया है। इस कार्य में हम सभी को योगदान देना होगा। सकारात्मक सोच ही समाज में बदलाव लाएगी। समारोह में भाग लेने के लिए प्रत्येक प्रतिभागी को माननीय राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुसार अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। जिसके बाद उनके पास फोटो वाला एडमिट कार्ड है दिया जाएगा। उस फोटोयुक्त प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाने पर ही उन्हें समारोह में प्रवेश की अनुमति होगी। यह प्रवेश पत्र केवल एक व्यक्ति के लिए मान्य होगा।
31 अगस्त का कार्यक्रम
सुबह 9.25 बजे दिल्ली से रवाना होंगे।
11.05 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
11.05 बजे गार्ड ऑफ ऑनर से 11.20 बजे तक।
11.20 बजे एयरपोर्ट से शांति सरोवर विधानसभा पहुंचेंगे।
‘सकारात्मक बदलाव का वर्ष’ थीम का शुभारंभ करेंगे ‘ सुबह 11:50 बजे।
12:50 बजे कार्यक्रम से प्रस्थान करेंगे।
दोपहर 1:00 बजे राजभवन में ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगे। शाम 4:00 बजे राजभवन से प्रस्थान कर 4:10 बजे महंत घासीदास संग्रहालय पहुंचेंगे।
इसके बाद राजभवन से प्रस्थान करेंगे राजभवन में 35 मिनट तक रुके शाम 5 बजे राजभवन में पौधारोपण करेंगे।
शाम 7.30 बजे राज्यपाल द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगे। राष्ट्रपति रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे।
1 सितंबर की घटना
राष्ट्रपति सुबह 8.45 बजे राजभवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
स्वामी विवेकानंद सुबह 9.05 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
सुबह 9.15 बजे एयरपोर्ट से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे।
सुबह 10 बजे पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पहुंचेंगे।
यहां से सुबह 10.40 बजे देवी महामाया मंदिर जाएंगे और आरती करेंगे।
सुबह 11.35 बजे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय कोनी, बिलासपुर पहुंचेंगे।
सुबह 11.45 से दोपहर 12.30 बजे तक विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
12.45 बजे पंडित सुंदरलाल 12.45 बजे पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के हेलीपैड से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 1.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
1.40 बजे एयरपोर्ट से राजभवन आएंगे। 1.55 बजे लंच करेंगे।
शाम 4.15 से 4.45 बजे तक वे मुलाकात करेंगी।
यहां छत्तीसगढ़ की विशेष संरक्षित जनजातियों के लोग आएंगे।
शाम 5.45 बजे राजभवन से प्रस्थान कर 5.45 बजे स्वामी विवेकानन्द विमानतल पहुंचेंगे। 5.15 बजे रायपुर से प्रस्थान करेंगे।