राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया आईआईएम नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नागपुर/नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचे। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, “राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दहेगांव मौजा, एमआईएचए, नागपुर में आईआईएम नागपुर के स्थायी कैंपस का उद्घाटन करने के लिए रविवार को महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे।” 600 छात्रों की क्षमता के साथ बनाया गया नया 132-एकड़ का परिसर कक्षा के अंदर और बाहर दोनों जगह सीखने की सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि आईआईएम नागपुर में पारिस्थितिकी तंत्र छात्रों में नौकरी तलाशने वाले के बजाय नौकरी देने वाले बनने की मानसिकता को बढ़ावा देगा।”
यह संस्थान छात्रों को ऐसी मानसिकता देगा, जिससे वे नौकरी करने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धमेंद्र प्रधान के अलावा महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत व सुभाष देसाई भी मौजूद रहे।
(जी.एन.एस)