नौ से 11 अप्रैल तक गुजरात की यात्रा पर जायेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
कल से दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अहमदाबाद/नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नौ से 11 अप्रैल तक गुजरात की यात्रा पर जायेंगे। राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मध्यस्थता एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जिसका आयोजन गुजरात हाईकोर्ट ने नर्मदा जिले के एकता नगर में किया है। बयान के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद 10 अप्रैल को पोरबंदर के माधवपुर में माधवपुर घेड महोत्सव 2022 का उद्घाटन करेंगे।
(जी.एन.एस)