प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया जन समर्थ पोर्टल का शुभारंभ

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल – जन समर्थ पोर्टल का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि जन केंद्रित शासन, सुशासन की दिशा में निरंतर प्रयास पिछले आठ वर्षों की पहचान है। देश के आम जन के जीवन को आसान बनाना हो या देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करना हो, बीते 75 वर्षों में अनेक साथियों ने इसमें बहुत योगदान दिया है। स्थायी आवास, बिजली, गैस, पानी, मुफ्त इलाज से गरीबों को वह सम्मान मिला, जिसके वे हकदार हैं।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने गरीब को सम्मान से जीने का अवसर दिया। पक्के घर, बिजली, गैस, पानी, मुफ्त इलाज जैसी सुविधाओं ने गरीब की गरिमा बढ़ाई, सुविधा बढ़ाई। कोरोना काल में मुफ्त राशन की योजना ने 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को भूख की आशंका से मुक्ति दिलाई। बीते वर्षों में वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मंत्रालय ने अपने कार्यों के द्वारा सही समय पर सही निर्णयों के द्वारा अपनी एक लीगसी बनाई है, एक बेहतरीन सफर तय किया है।आप सभी इस विरासत का हिस्सा हैं।
पीएम ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ये दायित्व हम पर है। अलग-अलग मंत्रालयों के अलग-अलग वेबसाइटों के चक्कर उसे लगाने से बेहतर कि वो भारत सरकार के एक पोर्टल तक पहुंचे, और उसकी समस्या का समाधान हो।आज जन समर्थ पोर्टल लांच किया गया है वो इसी लक्ष्य के साथ बढ़ाया गया है। आज 21वीं सदी का भारत पीपल सेंट्रिक गवर्नेंस अप्रोच के साथ आगे बढ़ा है। ये जनता ही है जिसने हमें अपनी सेवा के लिए यहां भेजा है इसलिए ये हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हम जनता तक स्वयं पहुंचे।
जन समर्थ पोर्टल सरकारी क्रेडिट योजनाओं को जोड़ने वाला एक वन-स्टॉप डिजिटल पोर्टल है। जन समर्थ पोर्टल सभी योजनाओं के अंत तक सुनिश्चित कवरेज करता है। जन समर्थ पोर्टल से 13 सरकारी स्कीम के तहत लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे और इससे सरकारी स्कीम के तहत लोन लेना आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा लांच किए गए जन समर्थ पोर्टल (Jan Samarth Portal) के जरिए लोगों को लोन लेने के लिए सुविधा आसान हो जाएगी। इस पोर्टल के जरिए लोन के लिए आवेदन से लेकर उसकी मंजूरी तक, सब काम ऑनलाइन हो जाएंगे। पोर्टल के जरिए ही आप अपने लोन का करंट स्टेटस भी देख सकेंगे। इसके अलावा अगर लोन नहीं मिलता है तो आप इसी पोर्टल के जरिए उसकी शिकायत भी ऑनलाइन कर सकेंगे. इसके साथ ही शिकायत का निपटान 3 दिनों में अंदर हो जाएगा।
(जी.एन.एस)