शुक्रवार को केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली/देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तराखंड में केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यहां बताया कि पीएम मोदी शुक्रवार सुबह 08.30 बजे केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद वह आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के दर्शन करेंगे।
वह केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे तथा मंदाकिनी आस्थापथ और सरस्वती आस्थापथ के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री इसके बाद बद्रीनाथ पहुंचेंगे, जहां पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।
इसके बाद वह माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे तथा विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। नरेंद्र मोदी इस दौरान करीब एक हजार करोड़ रुपए की गत वाली सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें माणा से माणा दरर और जोशीमठ से मलारी शामिल है।
(जी.एन.एस)