हाई स्कूल व इण्टर मीडियट की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को हास्टल की सुविधा उपलब्ध कराने में दी जायेगी प्राथमिकता
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र : जिले में नवनिर्मित डायट परिसर छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण करते सभी आवश्यक व वांछित व्यवस्था करने के निर्देश के दौरान कहा कि हाई स्कूल व इण्टर मीडियट की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को हास्टल की सुविधा उपलब्ध कराने में दी जायेगी प्राथमिकता। अपने सामयिक उद्गार में अन्य बातों को भी उकेरा जिलाधिकारी ने।
डायट परिसर में नव निर्मित बालिका छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण करते हास्टल परिसर में छात्राओें को रहने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की डीएम ने और कहा कि हाई स्कूल व इण्टर मीडियट की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं व मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना में प्रवेश लेने वाले दूर-दराज क्षेत्र के रहने वाले छात्राओं को हास्टल की सुविधा उपलब्ध कराने में प्राथमिकता दी जायेगी । इस दौरान छात्रावास परिसर के अन्दर खाली पड़े स्थानों पर हरी घास लगवाने को सम्बन्धित को निर्देशित किये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने डायट परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के लिए पुराने हो चुके हाॅस्टल के मरम्मत कार्य का जायजा लिया। आर0ई0डी0 विभाग के अवर अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि हाॅस्टल के मरम्मत का कार्य मार्च महीने के अन्दर पूर्ण कर लिया जाय और मरम्मत का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाय।
रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार कर वाटर रिचार्ज का कार्य नियत किये जाने के निर्देशन के साथ ही बरसात के समय में इकठ्ठा होने वाले पानी वाटर रिचार्ज के माध्यम से जल संग्रहित करने को सुनिश्चित किये जाने पर पर पुख्ता बल दिया ।
मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, डायट प्राचार्य रवि शंकर मिश्र, जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 ए0के0 जौहरी, अपर जिला जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहे समूचे प्रकरण के दौरान।