हरियाणा जमीन घोटाले में ED की चार्जशीट में प्रियंका वाड्रा का भी नाम, जानिए पूरा मामला
आम आदमी पार्टी ने जहां केंद्र पर निशाना साधा है, वहीं कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
नई दिल्ली: हरियाणा के फरीदाबाद में जमीन खरीद मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर की गई चार्जशीट में प्रियंका वाड्रा का नाम भी शामिल है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी चार्जशीट में प्रियंका वाड्रा का भी नाम लिया हैयह पूरा मामला 2006 का है, जब बताया गया है कि दिल्ली स्थित रियल एस्टेट एजेंट एचएल पाहवा ने हरियाणा के फरीदाबाद में पांच एकड़ कृषि भूमि खरीदी थी और फरवरी 2020 में उसी जमीन को दोबारा बेच दिया।
चार्जशीट में प्रियंका वाड्रा का नाम
पढ़ें AAP की प्रतिक्रिया प्रियंका वाड्रा को ईडी के नोटिस पर आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि ईडी लगातार विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. हमारे नेताओं को जेल में डाल दिया गया है |
#WATCH | Delhi: On ED notice to Congress General Secretary Priyanka Gandhi, AAP chief National Spokesperson Priyanka Kakkar says, "We have been seeing that ED is continuously taking actions against the opposition leaders and our leaders are in jail. The law of 'guilty until… pic.twitter.com/ZA1ygkJjVn
— ANI (@ANI) December 28, 2023