किसानों के बीच पहुंचे राहुल गांधी, हाथ में हंसिया और सिर पर गमछा लेकर काटा धान
कांग्रेस नेता और लोकसभा सदस्य राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी सुबह-सुबह अचानक किसानों के बीच पहुंच गए.
रायपुर: कांग्रेस नेता और लोकसभा सदस्य राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी सुबह-सुबह अचानक किसानों के बीच पहुंच गए. नवा रायपुर के कटिया गांव में राहुल गांधी ने किसानों से मुलाकात की. इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने सिर पर गमछा बांधे और हंसिया लेकर वहां धान की कटाई की. राहुल गांधी ने वहां किसानों से बातचीत की और धान की कटाई के बारे में जानकारी ली. राहुल गांधी ने धान काटते हुए ये फोटो इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट की |
राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा है
अगर किसान खुश हैं तो भारत खुश है. पोस्ट में आगे उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 बेहतरीन कामों के बारे में भी बताया. और कहा, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के उत्कृष्ट कार्यों ने यहां के किसानों को भारत में सबसे खुशहाल बनाया है। राहुल गांधी ने आगे लिखा- एक मॉडल जिसे हम पूरे भारत में दोहराएंगे |
- धान पर MSP ₹2,640/क्विंटल
- 26 लाख किसानों को ₹23,000 करोड़ की इनपुट सब्सिडी
- 19 लाख किसानों का ₹10,000 करोड़ का कर्ज़ा माफ
- बिजली का बिल आधा
- लाख कृषि मज़दूरों को ₹7,000/वर्ष